उत्तराखंड

खटीमा अमन चैन की दुआओं के साथ ईद की नमाज की गई अदा

खटीमा जामा मस्जिद में नमाज़ अदा के बाद गले मिलते हुए एक दुसरे को ईद की दी मुबारकबाद

Oplus_131072
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। उत्तराखंड ईद के मौके पर आज प्रदेश भर में मस्जिद, ईदगाह में नमाज़ अदा की गई। वहीं अमन चैन की दुआओं के साथ ही नमाज़ अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलते हुए मुबारकबाद दी गई। आज ईद के मौके पर ऊधमसिंह नगर खटीमा की जामा मस्जिद में अमन चैन की दुआ करते हुए ईद की नमाज़ अदा की गई। खटीमा जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने से खुदा की बंदगी करने वालों की सभी दुआएं कबूल होती हैं। ईद एक भाईचारे का बहुत ही खुशी भरा त्यौहार माना जाता है।

जिसमें सभी लोग एक दूसरे से गले मिलते हुए बधाई देते हैं और अमन चैन की दुआ मांगते हैं हर वर्ष रमजान के पवित्र महीने का भी सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं आज खटीमा जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई नमाज़ के बाद खटीमा के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान ने ईद की बधाई देने पहुंचे गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज बहुत ही खुशी का दिन है जिसमें इस मौके पर पहुंचे सभी भाइयों द्वारा भाईचारे की मिसाल देते हुए ईद के मौके पर एकत्रित होकर बधाई देने पहुंचे हैं। वहीं खटीमा जामा मस्जिद के कार्यालय में प्रशासक कामिल खान ने ईद की बधाई देने पहुंचे गणमान्य लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान ने खटीमा प्रशाशन एवं पुलिस प्रशाशन का भी आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रमजान के महीने में वआज ईद के मौके पर खटीमा प्रशाशन एवं पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग मिला जिसके लिए उन्होंने खटीमा प्रशाशन एवं पुलिस प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कामिल खान प्रशासक जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया, रमेश जोशी रामू भाई, मनोज वाधवा, तारिक मलिक, मुस्तकीम मलिक, कुलदीप सिंह गम्भीर, प्रकाश तिवारी, तरुण ठाकुर, नवीन गुप्ता, विजय गुप्ता, डॉ० बाबू राम अरोरा, राहुल सक्सेना, हफीज रहमान, शकील अंसारी, जावेद रजा, राजू कुरैशी, मोहम्मद अहमद, सरफराज, सलीम अहमद, राहिब मलिक, गोरखनाथ, हरेंद्र प्रसाद व तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button