हरिद्वार

चारधाम यात्राः ऑटो-रिक्शा के लिए वन-वे प्लान लागू

हरिद्वार रेलवे रोड़ पर ऑटो चालक के कागज चेक करते हुए ट्रैफिक पुलिस के एसआई मोहित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को मद्देनजर रखते हुए ऑटो-रिक्शा व बैटरी रिक्शाओं के लिए वन-वे प्लान लागू कर दिया है, जिससे आमजन ने काफी राहत की सांस ली है। दज हजार से ऊपर संख्या में शहर की सड़कों पर संचालित हो रही ई-रिक्शाओं के कारण यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है।
आज शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में आगामी चारधाम व यात्रा सीजन के मद्देनजर यातायात के दबाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल, प्रभारी निरीक्षक यातायात सुशील रावत, उपनिरीक्षक यातायात अरविन्द सिंह राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कोतवाली नगर हरिद्वार, विक्रम सिंह बिष्ट, ट्रे‌फिक पुलिस से एसआई मोहित, चौकी इंचार्ज मायापुर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर हरिद्वार शहर क्षेत्र में संचालित ऑटो, विक्रम- ई-रिक्शा यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्टी आयोजित की गयी। जिसमें आगामी चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुये हरिद्वार अन्दर शहर क्षेत्र में चलने वाले ऑटो- विक्रम- ई-रिक्शा के वन-वे प्लान का निर्धारण किया गया। इसी कड़ी में शिवमूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक पोस्ट ऑफिस तिराहा रजिस्ट्री तिराहा, गुजरावाला, चण्डी चौक तक वन-वे यातायात व्यवस्था लागू की जायेगी। इसके साथ ही चण्डी चौक से ललतारौ पुल व वाल्मीकि चौक की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन करने पर यातायात नियमों के तहत चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button