हरिद्वार

हरिद्वार में तीसरे जुमे की नमाज अदा की

हरिद्वार उपनगरी ज्वालापुर में रमजान के तीसरे जुमे पर नवाज अदा करते हुए मुस्लिम समाज के लोग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुमे पर ज्वालापुर और पथरी क्षेत्र के कई गांवों में नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। उपनगरी ज्वालापुर के जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, भेल जमा मस्जिद, मस्जिद-ए-अंसारियान, खजूर वाली मस्जिद, मंडी की मस्जिद, मदीना मस्जिद, पांवधोई, पथरी क्षेत्र के इब्राहिमपुर, अलावलपुर, धनपुरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, एक्कड़ कलां, पदार्था, कटारपुर, नासिरपुर कलां, कासमपुर, बूढ़ाहेड़ी, बहादरपुर जट आदि में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई। रमजान को लेकर बाजारों में चहल-पहल रही। आज तीसरे जुमे की नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी भी की। दोपहर करीब 12 बजे से बड़ी संख्या में पहुंचकर रोजेदारों ने रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा की। जुमे की नमाज के दौरान रोजेदारों ने खुदा की नेमत मिलने की दुआ कर इबादत के लिए हाथ उठाए। बच्चों और महिलाओं ने रोजे रखकर कुरआन की तिलावत कर खुदा के सजदे में अपना सिर झुकाया। मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना पाक महीना होता है। रमजान के महीने में लोग रोजा रख कर खुदा की इबादत करते हैं। पूरे देश में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं, जिसमें वह 14 घंटे से ज्यादा बिना कुछ खाए और पिए रहकर खुदा की इबादत करते हैं। हरिद्वार में देश की दूसरी बड़ी दरगाह पिरान कलियर शरीफ है। जहां रमजान का पूरा महीना दरगाह पर आने वाले जायरीन और कलियर के आसपास रहने वाले मुस्लिम धर्म के लोग अपना रोजा इफ्तार करते हैं। इन सभी के रोजा इफ्तार करने के लिए दरगाह में परिसर में पकौड़ियां, फ्रूट चाट, शरबत आदि सभी की व्यवस्था दरगाह की तरफ से की जाती है। दरगाह में सभी धर्म से जुड़े लोग आते हैं। मुस्लिम धर्म के साथ गैर मुस्लिम धर्म के लोग भी आते हैं, जो दरगाह परिसर में रोजा इफ्तारी के लिए मिलने वाली सामग्री को लेते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Related Articles

Back to top button