हरिद्वार

शिव शक्ति सेवा समिति के रक्तदान शिविर में ढाई सौ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान: देवेंद्र शर्मा

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति एवं टीएमआर पाॅली टयूब के तत्वाधान में 11वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सिडकुल कर्मचारी अधिकारियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में मां गंगा ब्लड बैंक, जीवन रक्षक ब्लड बैंक के चिकित्सकों ने अपना सहयोग प्रदान किया। रक्तदान शिविर में ढाई सौ यूनिट रक्त एकत्र हुआ। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 11वां रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने से शरीर पर कोई भी प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। शरीर में नए रक्त का संचार होता है। देवेंद्र शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज सेवा का संकल्प लेते हुए समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा कर सकता है। रक्तदान के प्रति लोगों में भ्रांतियां बनी रहती है। उनको भी दूर करने की आवश्यकता है। शिव शक्ति सेवा समिति लगातार सेवा के कार्य चला रही है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लगातार कर रही है। एमडी राजीव जैन व ममता सेगर ने कहा कि रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता किसी को भी हो सकती है। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। शरीर स्वस्थ होता है। शरीर की अन्य बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। समिति लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान कर रही है। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, भोला चौधरी, राजेश पब्बन, वीरेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, ममता सेगर, रंजीत टिबरीवाल, पवन अग्रवाल, निखिल, सुवेश वालिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button