देहरादून

कालसी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 2 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार

छात्रों और मजदूरों में नशे का जहर घोलने का काम कर रहा था नशा तस्कर, पहुंच गया हवालात

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। कालसी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दो लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ एक नशा तस्कर को शनिवार को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटी रोड से नशा तस्कर भगत राम को 1.06 किग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कालसी थाना पुलिस ने युवाओं और लोगों में नशे का जहर घोल कर रहे नशा तस्कर पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में पनप रहे नशे पर कड़ा प्रहार किया है। वही जानकारी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थानाध्यक्षों को मादक पदार्थों की बिक्री,तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकार विकास नगर के कुशल पर्यवेक्षक में थानाध्यक्ष कालसी वैभव गुप्ता के नेतृत्व में थाना स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी,बिक्री में सम्मिलित तस्करों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।

वही इस बाबत पर कालसी थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने बताया कि देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर क्षेत्र में नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटी रोड से भगत राम 40 वर्षीय चकराता का रहने वाला नशा तस्कर को 2 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर से पूछताछ में पता चला कि मादक पदार्थ किसी अज्ञात नेपाली व्यक्ति से खरीद कर दुगने पैसे कमाने के चक्कर में ऊंचे दामों पर शिक्षण संस्थानों में छात्रों तथा फैक्ट्री में कार्यकर्त मजदूरों को बेचता था। कालसी थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने कहा कि समाज में युवाओं और लोगों में नशे का जहर घोल रहे नशा तस्करों को बक्सा नहीं जाएगा, और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया नशा तस्कर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा जा रही है।

Related Articles

Back to top button