कनखल पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दो सर्राफा व्यापारियों से लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में दो सर्राफा व्यापारियों के साथ हुई लूट का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक देर रात को कनखल थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकि पर सवार बदमाश पुलिस के रोकने के बाद भी नहीं रुका, जिसका पुलिस द्वारा पीछा करते हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर रही पुलिस पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस कर्मी पर ही गोली चला दी, जिसके चलते पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी, जहां उसको गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर देर रात हरिद्वार एसएसपी सहित पुलिस आलाधिकारी भी जिला चिकित्सा अस्पताल पहुंचे।
वही इस बाबत पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जियापोटा के पास में चौकी इंचार्ज चेकिंग कर रहे थे, इसी संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि मुंह पर साफा बांध पर तेज गति से जा रहा है चेकिंग के दौरान उसको रोकने की कोशिश की गई। एसएसपी ने बताया की चेकिंग के दौरान पुलिस के लगे बैरिकेड को भी क्षतिग्रस्त करते हुए बदमाश ने मोटरसाइकिल तेजी से भगा दी, जिसका पीछा करते हुए चौकी इंचार्ज द्वारा कंट्रोल रूम पर भी सूचना दी गई। उन्होंने बताया की चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार पीछा करते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास बदमाश की बाइक बरसात के कारण फिसल गई, उसके बाद भी उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा जब इसको पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर ही फायर कर दिया, जिसके चलते पुलिस ने जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसको जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोढा कलां कोतवाली लक्सर का है और पूर्व में कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो सर्राफा व्यापारियों से उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था, ओर वोइ इन दोनो लूट का मास्टरमाइंड है। उन्होंने बताया कि इसके साथियों के नाम भी कुछ प्राप्त हुए हैं, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।