हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के संरक्षक विजय चोपड़ा के निर्देशानुसार हरिद्वार निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व बिजनेसमेन जगदीश लाल पाहवा को पंजाबी महासभा का राष्ट्रीय उपप्रधान नियुक्त किया गया। कैंट स्थित महासभा के कार्यालय से महासचिव व राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदान ने हरिद्वार में पहुंचकर जगदीश लाल पाहवा को महासभा की ओर से उपप्रधान बनाए जाने का नियुक्ति पत्र सौंपा। महासचिव सुरेन्द्र जुनेजा ने बताया कि पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल ठक्कर व सलाहकार रमेश मदान द्वारा हरिद्वार में जन सेवा कार्य कर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को उपप्रधान बनाने के बारे मे विचार विमर्श किया गया था। इसके बाद विजय चोपड़ा के संज्ञान में मामला लाया गया और उनके निर्देशानुसार उन्हे नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उन्होंने बताया कि जगदीश लाल पाहवा अनेकों संस्थाओं के साथ जुड़ कर समाज सेवा के कार्यों में निरंतर कार्य कर रहे हैं, तथा उनके इस प्रेरणादायी कार्यों की वजह से बहुत से लोग आज समाज सेवा का कार्य करने को आगे की ओर बढ़ रहे है। और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सबसे आगे रहते है।