मां गंगा के आशीर्वाद से सकुशल सम्पन्न होगा कावड़ मेला: सुनील सेठी
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज कावड़ मेले से संबंधित एस पी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला द्वारा सी सी आर पर हरिद्वार व्यापारियों, होटल धर्मशाला के पदाधिकारियों सहित सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक ली। जिसमें कावड़ मेले से संबंधित स्थानीय निवासियों एवं व्यापारी भाइयों की सुविधाओं हेतु, शिव भक्तों की सुविधाओं हेतु कुछ मुख्य समस्याओं के निराकरण हेतु सभी ने अपने विचार पुलिस प्रशाशन के सामने रखें। बैठक में हरिद्वार ज्वालापुर से संबंधित सभी पुलिस चौकी अधिकारी, फायर सर्विस अधिकारी, ट्रैफिक व्यवस्था संबंधित अधिकारी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी, होटल, धर्मशाला एवं अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यापारियों स्थानीय निवासियों के आवागमन पास, माल लाने ने जाने संबंधित समय, स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन सुविधा, पार्किंग व्यवस्था, कालोनियों में बड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध की मांग मुख्य रूप से रखते हुए मेले की सकुशलता को हर संभव सहयोग का आश्वाशन पुलिस प्रशाशन को देते हुए स्थानीय निवासियों की सुविधाओं आवागमन में परेशानी न आने की मांग रखी। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष मृदुल कौशिक एवं ज्वालापुर अध्यक्ष पार्षद हरमिंदर विक्की ने जाम संबंधित, सत्यापन संबंधित, आवागमन, रानीपुर पर अतिरिक्त फोर्स लगाने सहित कालोनियों में बाहरी वाहनों पर रोक लगाने जैसी मुख्य समस्याएं रखी। धर्मशाला अध्यक्ष महेश गौड़ एवं होटल एसोशिएशन अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने होटलों धर्मशालओ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फोर्स सहित कुछ मुख्य समस्याओं से प्रशाशन को अवगत करवाया। बैठक में मुख्य रूप से महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, धर्मशाला एसोशिएशन अध्यक्ष महेश गौड़, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश भारद्वाज, मध्य हरिद्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक, ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पार्षद हरमिंदर विक्की, पार्षद दीपक कुमार, आकाश शर्मा, भूपेंद्र कुमार, लाल जी यादव, सहित ज्वालापुर, हरिद्वार सहित समस्त व्यापार मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।