देहरादून

सरकारी भर्तियों में दूसरों की जगह परीक्षा देने वाला मुन्नाभाई चढ़ा श्रीनगर पुलिस के हत्थे

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) श्रीनगर। श्रीनगर में आयोजित एसएसबी की भर्ती परीक्षा में किसी और के स्थान पर परीक्षा देने पहुँचे एक मुन्नाभाई की गिरफ्तारी के साथ ही श्रीनगर पुलिस द्वारा सरकारी परीक्षाओं में मोटी रकम के एवज में फर्जी अभ्यर्थी बन पहुँचने वाले मध्य प्रदेश के युवाओं के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। श्रीनगर पुलिस द्वारा मामले में कल बुधवार को एक फरार अभियुक्त को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। श्रीनगर पुलिस द्वारा जिन दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है उनमें से एक अभियुक्त 2020 में राजपूत रेजिमेंट का जवान रह चुका है व सट्टा व जुआ खेलने के चलते हुए भारी कर्ज के चलते 2022 में आर्मी छोड़ चुका है। पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त रामबृज अपने छोटे भाई व अन्य साथियों के साथ मिलकर सरकारी नौकरियों में लिखित व शारीरिक परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेकर मोटी रकम वसूलते थे। अभियुक्त रामबृज अभ्यर्थियों के बदले फिजिकल परीक्षा देता था और उसका छोटा भाई विकास व उसके दोस्त प्रतियोगी परीक्षा की लिखित परीक्षाओं में अभ्यार्थी के बदले परीक्षा देते थे।

Related Articles

Back to top button