उत्तरप्रदेश

एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने किया बूथों का निरीक्षण

बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए: एसडीएम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव जुबैर पुंडीर) मुज़फ्फरनगर। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 11- बुढाना उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बुढाना तहसील के विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने तेजी से सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए उपजिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए। बूथों के अंदर मतदान कर्मियों के फर्नीचर, बिजली, रोशनी आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। इस दौरान एसडीएम ने कहा मतदान से पूर्व बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी कर ली जाए। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाए। डीएवी पब्लिक स्कूल बुढाना मतदेय स्थल सख्या:-86, 87, 88 व प्राथमिक विधालय मतदेय स्थल संख्या :- 122, 123 एवं कन्या इंटर कॉलिज शाहपुर मतदेय स्थल संख्या:-225, 226, 227, 228, 229 व 230 आदि में एसडीएम ने स्वयं निरीक्षण किया और तहसीलदार बुढाना, अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार शाहपुर ब्रजेश कुमार प्रधानाचार्य, बीएलओ, सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि समय से सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। चुनाव के दौरान वोट डालने आने वाले मतदाओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए इस दौरान तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल, नायब तहसीलदार अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button