उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर एसपी चमोली ने आयोजित किया प्रीतिभोज

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) गोपेश्वर। जनपद चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर आज पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाईन गोपेश्वर मैदान में सामूहिक प्रीति भोज प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस कप्तान चमोली द्वारा कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद उनके द्वारा अपर जिलाधिकारी चमोली अभिषेक त्रिपाठी एव ज्वाइट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न हेतु आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना व पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियो को चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी।इसके साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। यात्रा के दौरान बेहतर वीवीआईपी महानुभावों के भ्रमण, यातायात संचालन, पुलिस एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निर्वाध एवं सुरक्षित यात्रा हेतु समस्त पुलिस बल की सराहना की गयी।चारधाम यात्रा में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से यात्रा के सफल संचालन में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने वाले पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों को जिलाधिकारी चमोली एवं एसपी चमोली द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया।उक्त कार्यक्रम में पुलिस कप्तान द्वारा सभी आमंत्रित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के समस्त पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धु सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button