लक्सर

अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े खानपुर पुलिस के हत्थे, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की खानपुर थाना पुलिस टीम ने उच्च अधिकारी गणों द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा। वही खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बी०एस चौहान के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो अभियुक्त पिरथी पुत्र मवासी निवासी तुगलपुर और विजयपाल पुत्र चन्दरु निवासी तुगलपुर थाना खानपुर को दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज उन्हें माननीय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल प्रदीप सजवान, कांस्टेबल राहुल कुमार, होमगार्ड आनंद पाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button