हरिद्वार

हरिद्वार में 1 दिन में दो हत्याएं, शाम को बुजुर्ग डॉक्टर अशोक चड्ढा की हत्या से मचा हड़कंप

वेद प्रकाश चौहान/ऋषभ चौहान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान/ऋषभ चौहान) हरिद्वार। नगरी हरिद्वार में एक ही दिन में दो हत्याओं से हड़कंप मच गया, सोमवार को सुबह जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं शाम होते-होते कनखल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक 76 साल के डॉक्टर अशोक चड्ढा का लहूलुहान कर उनके बैरागी कैंप के पास स्थित घर में मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर हत्या के कर्म की तलाश शुरू कर दी है।

एक ही दिन में हुई दो हत्याओं ने हरिद्वार पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, हालांकि सुबह हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यह पुलिस के लिए एक ही दिन में दो हत्या होना काफी चुनौती पूर्ण है।

उन्होंने कहा कि डॉ अशोक चड्ढा अकेले ही इस आवास में रहते थे, वहीं दूसरी ओर एसपी ने कहा कि मौके का निरीक्षण करने के बाद ऐसे संकेत मिले हैं की हत्या करने वालों में अकेला व्यक्ति नहीं था, उसके साथ और भी लोग थे, साथ ही इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button