हरिद्वार

नशे की लत वाले चोर को रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधे दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल बरामद

नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए नशे का आदी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बाइक चोरी का खुलासा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कोतवाली रानीपुर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान संदिग्ध एक मोटरसाइकिल सवार को दबोचा गया है। जिससे मोटरसाइकिल के सम्बंध में कागजात मांगे गये, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। और ना ही मोटरसाइकिल की सही जानकारी दे सका। और शक होने पर संदिग्ध से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम अंकित सैनी पुत्र धरम सिंह निवासी ग्राम आगापुर ऊर्फ याकूबपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी तिरुपति कालोनी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। और बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। और वह नशे का आदी हैं नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से ओर चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी मोटरसाइकिल को अमरोह ले जाकर कबाड़ी को औने पौने दामों को बेचता रहा है। अंकित सैनी मौनटेज प्रेस प्रिन्टिंग सिडकुल में कार्य करता है और अक्सर सेक्टर-04 पीठ बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button