रुड़की

भ्रष्टाचार के खिलाफ रहेगी मुहिम जारी, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी किसी सूरत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त: मेयर गौरव गोयल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी तथा नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास एवं निर्माण के कार्यों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ भी उनका जांच अभियान चलता रहेगा। उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नगर में हो रहे सड़क एवं निर्माण कार्य में धांधली तथा लापरवाही की जानकारी उन्हें क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार प्राप्त हो रही हैं, जिसका उन्होंने खुद मौके पर जाकर इनका निरीक्षण किया, तो जो सड़कें उनके कार्यकाल में बनी, उनमें घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है, जिससे यह सड़कें क्षतिग्रस्त होकर टूट गई अथवा उन में गड्ढे पड़ गए हैं, जिसके लिए उन्होंने आईआईटी सहित अन्य कई अन्य स्तर पर कोर कटिंग की जांच का कार्य कराया है। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि कई पार्षदों, ठेकेदारों व निगम के लोगों की मिलीभगत से सड़क के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी सामने आ रही है, जिसके चलते उन पर विगत दिनों कुछ पार्षदों द्वारा जानलेवा हमला भी किया गया, किंतु वह किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं और जनता व सरकार के धन का किसी भी सूरत में दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें डरा धमका कर जांच कार्य में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं वह अपनी इस मंशा में कभी सफल नहीं हो पाएगें। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान निगम अधिकारियों पर भी कई आरोप लगाए।

Related Articles

Back to top button