हरिद्वार

हरिद्वार के युवा पत्रकार पर हमला, किया घायल

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड़ क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। दुनिया में सच का आईना दिखाने वाला देश का चौथा स्तंभ पर भी अब हमले किए जा रहे हैं, जिसमें चौथा स्तंभ भी खतरे में दिखाई दे रहा है। ऐसे ही एक मामला प्रकाश में आया है, जहां हरिद्वार के युवा पत्रकार पर शराब के नशे में तीन युवकों ने हमला कर दिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पत्रकार की शिकायत पर कनखल थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब युवा पत्रकार मयंक वर्मा कनखल थाना क्षेत्र के सिंह द्वारा चौक के पास सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे। उसी वक्त वहां कार में बैठकर शराब पी रहे तीन युवकों ने मयंक वर्मा के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। हालांकि मयंक वर्मा ने अपनी गलती मानी और वहां से जाने लगे। तभी तीनों युवकों ने पीछे से आकर मयंक वर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने ईंट और धारदार चीज से मयंक वर्मा के सिर पर वार किया। जिससे मयंक वर्मा के सिर पर काफी चोट आई। मारपीट की घटना देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद युवक भी वहां से भाग निकले। पत्रकार की तहरीर पर कनखल थाने में मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं तीनों आरोपी युवक कनखल थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं कनखल के थाना इंचार्ज नितेश शर्मा का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button