हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। पूरे उत्तराखंड में शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम किये। प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के आदेश अनुसार शिवसेना प्रदेश इकाई की ओर से शिवसेना पंत प्रमुख एवं महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमन्त्री एकनाथ शिंदे साहेब के जन्मदिवस के उपलक्ष में समस्त उत्तराखंड इकाई द्वारा जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें प्रमुखता से उत्तराखंड के मुख्य द्वार हरिद्वार में प्रदेश प्रमुख ने परिवार के संग दरिद्रभंजन मंदिर में पूजा अर्चना की तो दूसरी ओर ग्राम टांडा भागमल में निर्धन परिवारों में कपड़ा वितरण हुआ। विभिन्न आंगनबाडी स्थानो पर छोटे बच्चों को जूस, बिस्किट फल आदि वितरण कर जन्मदिन की बधाई दी। उसके बाद कनखल गंगा किनारे भारी संख्या में पौधारोपण कर शिव सैनिको ने एकनाथ शिंदे का जन्म दिवस मनाया, जिसमें प्रदेश प्रमुख भी उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर संगठन की युवा विग ने प्रदेश कैंप कार्यालय शिंदे साहब के चित्र के सामने बर्थडे केक काटकर बधाई दी एवं जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह द्वारा ब्रह्मलीन बाला साहब गंगा घाट पर पतित पावनी मां गंगा को दूध अभिषेक कर साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सचिव सत्यवीर राठौर, प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय, प्रदेश आईटी प्रभारी राजकुमार प्रजापति, नंदी गौशाला प्रभारी नेमचंद सैनी, प्रदेश सचिव सतीश कुमार, निशांत प्रजापति, दिनेश राठौर, राजू राठौड़, शुभम मोगा, अभिषेक भारद्वाज, अमरजीत राठौर, गुरमीत राठौर, जीत कुमार, साधुराम, सोनू सैनी, नीटु सैनी, शुभम सैनी, मंजीत सैनी, काका राठौर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।