हरिद्वार

कावड़ यात्रा से पूर्व हिल बाई पास मार्ग को किया जाए तैयार: सुनील सेठी

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज मुख्य सचिव को पत्र लिख कावड़ यात्रा से पूर्व हिल बाईपास की मरम्मत करवा उसे कावड़ यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों और डाक कावड़ के समय कावडियो के लिए खोले जाने की मांग की। सेठी ने कहा कि हर वर्ष कावड़ यात्रा बढ़ती जा रही है जिस कारण कावड़ यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है कई बार तो एंबुलेंस भी जाम के कारण अस्पताल तक नही पोहच पाती है और जनता की मूलभूत सुविधाएं दूध, सब्जी, गैस की गाड़िया भी नही आ पाती उसके लिए सबसे बेहतर विकल्प हिल बाई पास मार्ग है जो उतरी हरिद्वार मोतीचूर से सीधा ज्वालापुर रानीपुर तक जोड़ते हुए बहादराबाद तक पोहचता है इस मार्ग का उपयोग यात्रा के जाम से बचने के लिए जनता के लिए बहुत आवश्यक हो जाता है लेकिन वन विभाग की बाध्यता हर वर्ष इस मार्ग में अड़चन बनती है उसके लिए पहले से सरकार द्वारा इसकी अनुमति लेकर इसे पूरी कावड़ यात्रा खोला जाए जिसका लाभ शुरू के दिनों में स्थानीय जनता और बाद में डाक कावड़ के दौरान स्थानीय निवासियों के साथ कावड़ियो को भी मिलेगा। मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, धर्मपाल प्रजापति, सुभाष ठक्कर, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, पंकज माटा, नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, प्रीत कमल, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, दीपक शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनुज सिंह, सचिन अग्रवाल रहे।

Related Articles

Back to top button