मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को विभिन्न स्थानों पर सम्मानित जनता ने लड्डू से तोला, कहा जनता से मिले प्यार को कभी नहीं भुला पाऊंगी
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता का नगर में विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों द्वारा लड्डुओं से तोलकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। सुभाष गंज (बीटी गंज), गणेशपुर-गणेश चौक तथा सिविल लाइन में कांग्रेस प्रत्याशी मेयर गुप्ता को लड्डूओं से तोला गया। कार्यक्रम में शामिल भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को जीत के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।बीटी गंज में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि उनका भी विजन साफ है और वह नगर निगम के सभी चालीस वार्डों के विकास का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में रुड़की के नगर निगम बनने से यहां का विकास नगण्य है। गणेशपुर में हुई विशाल जनसभा में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गणेशपुर क्षेत्र काफी लंबे समय से बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें एक मुख्य समस्या यह भी है कि यहां पर जो एडीबी लाइन बिछाने का लगभग तीन सौ करोड़ रुपयों का कार्य किया गया, उसमें प्रदर्शिता नहीं बढरती गई, जिसका खामियाजा आज गणेशपुर की समस्या को भुगतना पड़ रहा है। यहां पर अनेक मकान ऐसे हैं, जिनकी नींव धसने से अनेक मकान ध्वस्त हो गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह यहां की जनता की आशाओं पर खरा उतरेंगी, वहीं उन्हें सिविल लाइन स्थित भी लड्डू से तोलकर भारी समर्थन व्यक्त किया गया। उन्होंने सिविल लाइन व्यापारियों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या पार्किंग तथा ट्रैफिक की है। उन्हें नगर निगम में बैठने का अवसर मिला तो वह व्यापारियों की इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगी तथा सिविल लाइन क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए उनका पहला प्रयास रहेगा। सभा को एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष लिल्लू सिंह, मास्टर वीरेंदर सिंह, सुभाष सैनी, अजीत सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह, सेठपाल परमार, विकास त्यागी, संजय गुड्डू पार्षद प्रत्याशी, रवि तोमर व नितिन त्यागी, सुशील चौधरी, सरदार रणजीत सिंह, ममता त्यागी एडवोकेट, चौधरी जोत सिंह गन्ना परिषद चेयरमैन, हेमेंद्र चौधरी व नरेश प्रिंस आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अजय सिंघल, अनिल सिंघल, विपिन सिंघल, विपिन गुप्ता, करमजीत सिंह खोकर, मनोज गोयल, सुनील सिंघल, रजनीश गुप्ता, बिट्टू अग्रवाल, विकास मित्तल, टोनू मित्तल, दीपक अरोड़ा, विक्रांत जैन,सौरभ चौरसिया, मास्टर वीरेंद्र सिंह, जोत सिंह, नारायण सिंह, मदन पाल भड़ाना आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।