देहरादून

पटेलनगर पुलिस व दो गौतस्करों के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज सुबह पटेलनगर क्षेत्र में पुलिस व दो गौतस्करो के बीच मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही दोनो बदमाश घायल हुए है जिन्हें पुलिस टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज सोमवार की तड़के सुबह पटेलनगर क्षेत्र के हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगलों से लगते हुए रास्तों पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा ऑटो में सवार दो लोगों को चेकिंग प्वाइंट पर रोकने का प्रयास किया किन्तु दोनो अभियुक्त मौके से अपना ऑटो भगाकर फरार हो गए। जिसपर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो अभियुक्तो ने पुलिस पर फायर झोंक दी। जिसपर पुलिस टीम ने भी अभियुक्तो पर जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में और एक अभियुक्त के हाथ मे गोली लगी। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को इंद्रेश अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद बदमाशो को कोरोनेशन रेफर किया गया है। मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं जिनके खिलाफ थाना बसंत बिहार, पटेलनगर क्षेत्र में विगत 02 दिनों मे गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनो बदमाशो द्वारा आज सोमवार को भी पटेलनगर क्षेत्र के जंगलों में गौकशी करने की योजना थी।

Related Articles

Back to top button