हरिद्वार

35वां सड़क सुरक्षा माह हुआ शुरू, यातायात पुलिस उतरी सड़कों पर

चंडी चौक, चिन्मय चौक व रानीपुर मोड़ चौक पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक पूरे भारतवर्ष में 35वें सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार यातायात निदेशालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार यातायात पुलिस हरिद्वार, सीपीयू हरिद्वार द्वारा रविवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के मुख्य चौराहों पर जागरूकता कार्य किए गए।

1.उपनिरीक्षक सीपीयू विनोद चौहान, अपर उपनिरीक्षक यातायात मुकेश कुमार, रामवीर सिंह और कांस्टेबल विनोद सती द्वारा चंडी चौक पर जागरूकता अभियान चलाकर लगभग 50 वाहन चालकों को यातायात से संबंधित जानकारी दी गई।

2.अपर उपनिरीक्षक यातायात नवनीत त्यागी और सीपीयू उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ने चिन्मय चौक पर जागरूकता अभियान और प्रवर्तन कार्यवाही कर जागरूकता अभियान चलाया।

3.सीपीयू उपनिरीक्षक रमेश कुमार और अपर उपनिरीक्षक यातायात वीरेन्द्र पांडेय ने रानीपुर मोड़ चौक पर अभियान और प्रवर्तन कार्यवाही कर जागरूकता अभियान चलाया।

जागरुकता अभियान के दौरान बताए गए महत्वपूर्ण बिन्दु
• ओवर सवारी न बैठाएं।
• शराब पीकर वाहन न चलाएं।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
• सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
• ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं।
• वाहन के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर का उपयोग करें।
• बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं।

इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को आम जनता तक पहुंचाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। जागरूकता कार्यक्रम में आमजन ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

Related Articles

Back to top button