छ: उप निरीक्षकों सहित एक अ०उप निरीक्षक के हुए तबादलें, चार को मिली चौकी की जिम्मेदारी
उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल बने फेरूपुर चौकी प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने शनिवार को देर रात छ: उप निरीक्षक सहित एक अ० उप निरीक्षक के फेरबदल किया है। जिसमें चार उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए तीन को कोतवाली भेजा है। जिसमें उ०नि० लोकपाल परमार प्रभारी चौकी अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला को व०उ०नि० कोतवाली रुड़की, उ०नि० सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी फेरूपुर से प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल, उ०नि० अशोक सिरसवाल व०उ०नि० थाना खानपुर को प्रभारी चौकी फेरूपुर थाना पथरी, उ०नि० देवेन्द्र तोमर प्रभारी चौकी बाजार कोत० ज्वालापुर से प्रभारी चौकी चण्डीघाट थाना श्यामपुर, उ०नि० देवेन्द्र चौहान प्रभारी चौकी तेज्जूपुर थाना भगवानपुर से प्रभारी चौकी बाजार, कोत० ज्वालापुर, उ०नि० मंसूर अली पुलिस लाईन कोतवाली मंगलौर ओर अ०उ०नि नरेन्द्र राठी कोतवाली मंगलौर को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।