महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने डा. सैनी को किया सम्मानित
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज भवन में उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह ने एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. सैनी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित प्रस्तुति देने के लिए निमंत्रित किया गया था । इस अवसर पर डॉ. सैनी ने हारमोनियम के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में भजन प्रस्तुत किया। भजन के माध्यम से उन्होंने समाज को संदेश दिया कि बेटे के साथ-साथ बेटियों का भी उतना ही सम्मान होना चाहिए क्योंकि बेटा बेटी बराबर हैँ। बल्कि बेटियां बेटों से भी अधिक नाम कमा रही हैँ और बेटों से भी आगे बढ़कर हर क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं। डॉ. सैनी की प्रस्तुति की महामहिम राज्यपाल ने अपने संबोधन में भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. सैनी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पुण्य कार्य वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस पुण्य अभियान में यथासंभव अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। डॉ. सैनी के विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर एक नाटक प्रस्तुत किया जिसकी प्रशंसा विस्तृत रूप से महामहिम राज्यपाल ने अपने संबोधन में की। डॉ. सैनी को आज पांचवी बार महामहिम राज्यपाल के द्वारा राज भवन में सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व भी महामहिम राज्यपाल डॉ. सैनी को उनके अंग्रेजी लेखन के लिए, शिक्षा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित कर चुके हैं। राजभवन में खचाखच भरे हाल में डॉ. सैनी की प्रस्तुति को उच्च अधिकारियों के द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस दीपम सेठ तथा अनेक आईएएस अधिकारी उपस्थित थे।