Blog

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट रसुल की बेटी के जन्मदिवस पर बांटे गर्म कपड़े और शिक्षासामग्री

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के माध्यम से एक कार्यक्रम ट्रस्ट के फाउंडर पीर एम०अ०साबरी अलतबरराई की अध्यक्षता में हज़रत रसुल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वआलीही वसल्लम की बेटी हज़रत फ़ातिमा ज़ाहरा सलामुल्लाही अलेयहा के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया है। जिसमें शिक्षा पर बल देते हुए राशिद अली ने कहा कि ज़िंदगी में शिक्षा का बहुत महत्त्व है हम सब यह एहद करें, की हर हाल में अपने अपने सभी बच्चों को पढ़ाएंगे। पीर साबरी ने रसुल अल्लाह की बेटी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपने अपनी पुरी ज़िंदगी मानवता की सेवा मेें गुजारी है आपने अपने दर से फरिश्तों को भी रोटियां दे कर ख़ुद भुखे प्यासे रह कर पुरी मखलूक को यह संदेश दिया है कि पहले भूखे को खिलाए बाद में हम ख़ुद खाए और हम सबको भी उसी प्रकार से मानवता की सेवा करते हुए अपनी ज़िंदगी गुजारनी हैं। कार्यक्रम में गरीब बच्चों को गर्म कपड़े जर्सी, स्वेटर आदि वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफराज अली, के साथ साथ सभी पदाधिकारीगण और सभी सदस्यगण के साथ साथ राशिद अली, दिलशाद, फरमान, जाबिर अली, नौशाद, रईस अली, शहज़ाद आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button