लक्सर

लक्सर तहसील प्रशासन सो रहा कुंभकर्ण की नींद, कोतवाली पुलिस कर रही अवैध खनन से लदे वाहनों पर कार्यवाही

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर लक्सर पुलिस की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से लदे दो डंपरों सहित दो टैक्टर ट्रालियों को सीज किया है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर लक्सर पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस की अलग अलग टीमो का गठन कर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया उसी क्रम गठित पुलिस की टीम में शामिल एसआई नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित रावत, कांस्टेबल संजय नेगी और कांस्टेबल गंगा सिंह द्वारा अवैध खनन से लदे चार वाहनों को सीज किया गया है। जिसकी रिपोर्ट अलग से लक्सर उपजिलाधिकारी को प्रषित की जा रही है। आपको बता दे की लक्सर कोतवाली पुलिस की गठित टीमे क्षेत्र में लगातार अवैध खनन पर कार्यवाही कर नकेल कस रही है। बावजूद इसके लक्सर तहसील प्रशासन कुंभकर्ण की नींद से जागने को तैयार नहीं क्षेत्र में चर्चा है कि तहसील प्रशासन की मिली भगत से ही क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है बरहाल देखना यह होगा कि क्या उच्च अधिकारी गण इस ओर कोई ध्यान देंगे, या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button