देहरादून

रायवाला थाना पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, एक गिरफ्तार

अवैध रूप से नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा, थानाध्यक्ष रायवाला

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिला पुलिस नशे कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, वहीं मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी जिलों में अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिशा निर्देशन में रायवाला थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। रायवाला थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध नशे की रोकथाम हेतु क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को चेकिंग के दौरान रायवाला क्षेत्र के पुराने अंडरपास के निकट स्कूटी से आ रहे एक अभियुक्त को रोका पुलिस को शक होने पर स्कूटी की तलाशी ली गई, जिसमें 52 पव्वे देशी शराब जाफरान को अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं रायवाला थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र रामेश्वर दास उम्र 34 वर्ष ग्राम बराड़ा जिला अम्बाला अंबेडकर नगर हाल निवासी विस्थापित कालोनी ऋषिकेश बताया हरियाणा बताया।

Related Articles

Back to top button