हरिद्वार
प्रैस क्लब ने किया हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन
आज के दौर में सत्य बोलना और सुनना कठिन: अभिनव कुमार

(राजेश कुमार) हरिद्वार। प्रैस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का मुख्य अतिथी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह, प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप कुमार जोशी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह का प्रैस क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, महामंत्री प्रदीप कुमार जोशी ने बुके देकर, स्मृति चिन्ह, गंगाजली, रूद्राक्ष की माला भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रैस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा भी दोनों अतिथीयों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सत्य बोलना एवं सुनना दोनों में ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता मिशन है। समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार समाज करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पत्रकारों की भी निर्णायक भूमिका है। पुलिस एवं पत्रकार समाज समन्वय स्थापित कर अनेकों जटिलताओं को हल करने में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस जीवन में पत्रकारिता की प्रासंगिकता बनाए रखने में पत्रकारों की निर्णायक भूमिका बनी हुई है। सत्य बोलना एवं सुनना आज के दौर में कठिन है। जिसका सामना पत्रकारों को करना पड़ता है। उन्होंने कुंभ के अपने अनुभवों को भी साझा किया। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पत्रकार समाज को एकजुट होना होगा। राष्ट्र की उन्नति, प्रगति, राष्ट्र निर्माण में हिंदी निर्णायक भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में अनेकों प्रकार के बदलाव आ रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता के मजबूत आधार को बनाए रखने में पत्रकारों को अपनी पकड़ बरकरार रखनी है। हिंदी के प्रचार प्रसार में पत्रकार समाज को निर्णायक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज अपने शहर, गंाव एवं आपसपास के क्षेत्रों में अपनी लेखनी के माध्यम से ही प्रसिद्धि को अर्जित करता है। अनेकों परिवार पत्रकार को सम्मान की नजर से देखते हैं। तेजी से सोशल मीडिया का असर लोगों पर हो रहा है। हमें हिंदी को मजबूत आधार बनाना चाहिए। मुख्य संयोजक आदेश त्यागी, संयोजक संजय आर्य ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह का आभार प्रकट करते हुए पत्रकारिता के गौरवपूर्ण विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, महामंत्री प्रदीप कुमार जोशी ने प्रैस क्लब सभागार में पधारे सभी अतिथीयों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष प्रैस क्लब में मनाया जाता रहा है।
