देहरादून

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंच रहे

देहरादून जिले के हरिपुर कलां में मतदाताओं ने पहुंच कर अपने अपने मतों का प्रयोग कर निभाई जिम्मेदारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में आज सुबह से ही लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है पोलिंग बूथों के प्रवेश द्वार से लेकर कोने कोने में पुलिस बल अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ डटा हुआ है। वहीं देहरादून जिले के ऋषिकेश विधानसभा 24 के ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में भी सुबह 7 बजे से मतदान शुरु किया गया जिसमें हरिपुर कलां स्थित स्वामी सत्यमित्रा नन्द गिरी जी महाराज इन्टर कॉलेज के, भाग संख्या 168 में सुबह 8:30 बजे तक 74 वोट डाले गए वहीं भाग संख्या 169 में 52 वोट डाले गए वहीं भागीरथी विद्यालय में भाग संख्या 173 में 150 मत डाले गए, भाग संख्या 174 में 135 मत डाले गए। वहीं हरिद्वार जिले के स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर निकट शांतिकुंज सप्तऋषि में भी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 8:30 बजे तक 110 वोट डाले गए ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में वरिष्ठ नागरिकों एवं सन्त समाज ने भी अपने मतों का प्रयोग किया लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button