22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरवशाली दिन: सुनील सेठी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक ने महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में भगवान राम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। साथ ही खड़खड़ी में बाजारों में आतिशबाजी कर मिठाई वितरण कर दीप जलाकर प्रभु राम का गुणगान किया। मदन कौशिक ने कहा कि आज का दिन 22 जनवरी कभी कोई भारतवासी भूल नही पाएगा आज कई पीढ़ियों बाद जो सपना पूरा हुआ वो अकल्पनीय है प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाने का करोड़ो भारतवासियों का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत एक एक रामभक्त के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं योगी जी बधाई के पात्र है जिन्होंने इस आस्था के केंद्र को इतनी भव्यता के साथ तैयार किया कि वो हर भारतवासी के लिए विश्व का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बन चुका है जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बनने के साथ एक नया इतिहास बनने वाले दिवस के रूप में आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी और देश में दो दिन दिवाली मनाएगी। ये नए भारत के युग का आगाज है राम युग की शुरुवात है जो हमारे देश को नई दिशा दशा देगा देश और विकसित होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी विश्वास पूरी जी महाराज, विकास तिवारी, मुख्य संरक्षक डॉक्टर श्याम पूरी, मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, दीपांशु विधार्थी, आकाश पूरी, विशाल मलिक, खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, जिला उपाध्यक्ष एसएन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला मंत्री रवि बांगा, मनोज चौहान, धर्मपाल प्रजापति, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, विनेश शर्मा, शिवेश महेश्वरी, अनिल कुमार, राकेश कुमार,वासु पाराशर, प्रेम राज, गौरव शर्मा, हिमांशु बेरी उपस्थित रहे।