हरिद्वार

मुख्यमंत्री के आदेशों को भी नही मानते लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए ऐसे गैर जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के स्थानतरण की रखी मांग, जिनकी वजह से सरकार की छवि हो रही धूमिल और जनता को उठाना पड़ रहा नुकसान। सुनील सेठी ने बैठक कर लोकनिर्माण विभाग पर लापरहवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार के कई मुख्य मार्गो पर जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो रहे है लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर आधे अधूरे टूटे हुए है जिसकी वजह से विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों का चलना घातक साबित हो रहा है राहगीर चोटिल हो रहे है भूपतवाला से ज्वालापुर तक ललतारोहपुल के पास, भीमगोड़ा मुख्य मार्ग, आर्यनगर से सिंहद्वार मार्ग,ज्वालापुर मार्ग कई सड़को में बड़े बड़े गड्डे है लेकिन लोकनिर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है जो मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवेहलना कर रहा है जिससे आमजनता परेशान हो रही है मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी जब विभाग का ये हाल है तो फिर इससे बड़ी इनकी लापरहवाही क्या हो सकती है लगातार लापरहवाह गैर जिम्मेदार विभागो पर तेज तर्रार जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है हम जिला अधिकारी महोदय से लोकनिर्माण विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग करते हुए टूटी सड़कों को सही करवाने की मांग जनहित में करते है। मांग करने वालो में मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, प्रीत कमल सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, सोनू चौधरी, राकेश सिंह, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, मुकेश अग्रवाल, एसएन तिवारी, एस के सैनी, सुनील कुमार रहे।

Related Articles

Back to top button