हरिद्वार

उत्तराखंड में होली पर्व मनाने का है विशेष महत्व: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। भागीरथी नगर में कुमाऊं मंडल द्वारा आयोजित खड़ी होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि उपस्थित महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने आयोजक मंडल के साथ मनाया खड़ी होली मिलन। इस अवसर पर सुनील सेठी कहा कि उत्तराखंड में धर्म मान्यताओं के आधार पर मनाया जाने वाला होली महापर्व अपने आप में रखता है अलग ही विशेष महत्व। भागीरथी नगर में खड़ी होली मिलन समारोह में उपस्थित होने पर आयोजकों द्वारा महेश कालोनी, राजेश जोशी, संदीप जोशी, रमन पंडित एवं साथियों द्वारा सुनील सेठी का लगातार सामाजिक कार्यों में कार्य करने सभी के साथ मिलजुलकर जनहित समस्याओं के निराकरण को प्रयासरत रहने पर सम्मानित करते हुए होली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि एक अलग ही अंदाज ओर धर्म मान्यताओं के हिसाब से मनाई जाने वाली खड़ी होली का महत्व जब आयोजकों से जाना तो सौभाग्य हुआ कि इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहना हुआ। उत्तराखंड हमारी संस्कृति के लिए विश्व में एक अलग ही स्थान रखता है उसके साथ ही यहां मनाए जाने वाले हर त्यौहार का धार्मिक मान्यताओं के साथ जुड़ा होना दर्शाता है प्रमाणित करता है उसी तरह होली पर्व का भी उत्तराखंड में एक अलग ही महत्व है जिसे हर उत्तराखंड वासी को जरूर समझना देखना मनाना चाहिए। सुनील सेठी समस्त खड़ी होली मिलन आयोजक मंडल को भव्य कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए समस्त उत्तराखंडवासियों से आपसी प्रेम भाईचारे से इस त्यौहार को मनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद आकाश भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, रमन पंडित, विकास गुप्ता, हरिमोहन भारद्वाज, हरीश सिंह, अभिषेक जोशी, राजू जोशी, प्रवीण जोशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button