देहरादून

स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थियों को वितरण किए गए वार्षिक परीक्षा फल

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गणमान्य लोगों द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड हरिद्वार स्थित निकट सप्तऋषि चेक पोस्ट स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज वार्षिक परीक्षा फल वितरण किए गए। जिसमें विद्यालय में गणमान्य लोगों ने पहुंच कर परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा फल वितरण करते हुए पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को परीक्षा फल वितरण करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक चौहान द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2023-2024 का वार्षिक परीक्षा फल आज विद्यालय में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वितरण किए गए हैं, जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा फल वितरण कर पुरुस्कृत करते हुए छात्र छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं कक्षा अरुण के प्रिंस कश्यप ने कक्षा में प्रथम स्थान व कक्षा उदय में नेहा ने प्रथम स्थान, कक्षा प्रथम के आदित्य पुनेठा ने प्रथम स्थान, कक्षा द्वितीय की कु, स्तुति ने प्रथम स्थान, कक्षा तृतीय की खुशी प्रथम स्थान, कक्षा चतुर्थ की काजल पटेल प्रथम, कक्षा पंचम के बलराम पाण्डेय प्रथम, कक्षा छः के आकाश राजभर प्रथम, कक्षा सप्तम की दीक्षा राजपूत ने प्रथम स्थान, व कक्षा अष्टम के माधव पसरीचा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक चौहान एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि समस्त छात्र छात्राओं को शिक्षा में रुचि रखनी चाहिए। हमारे उज्जव भविष्य के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा में विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा में स्वार्धिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यपिकाओं की लगन और मेहनत से शिक्षा प्रदान कराए जाने से ही वह परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने में सफल रहे हैं। वहीं इस मौके पर गणमान्य लोगों के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक चौहान, श्रीमति स्वीटी चौहान, श्रीमति भू देवी, कु, नेहा नेगी, पूजा पाण्डेय, दिव्या यादव एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button