हरिद्वार

शिव मंदिर सेक्टर 5 गणेश उत्सव में अष्ट–धातु के गजानन को किया गया विराजमान

गगन शर्मा सह सम्पादक

(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार के भेल उपनगरी के शिव मंदिर सेक्टर 5 बी में दशम तीन दिवसीय गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 19 सितंबर को भगवान गणपति महाराज को पूरे मान सम्मान से विराजमान किया गया। पंडित लाखीराम गोदियाल के पूजन सानिध्य और मुख्य यजमान उमेश पाठक, रंजन अनुराग व अरुण गुप्ता द्वारा सपरिवार प्रतिदिन दुग्ध, घी, दही, शहद, गंगाजल, गुलाबजल आदि से भव्य अभिषेक, षोडशोपचार पूजन, मंत्र, जाप, आरती करते हुए सबके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है। “उत्सव संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि समिति सदैव मां गंगा की निर्मलता और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए श्री गणेश उत्सव के पक्ष में रहा है और मां गंगा की अविरलता बनाए रखने के लिए पहले स्वयं मिट्टी की मूर्ति का निर्माण कर विसर्जन होता रहा है परंतु इस बार सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार विसर्जन ना करते हुए अष्टधातु निर्मित भगवान गजानन की लगभग 9 किलो की मूर्ति को गंगा भ्रमण व स्नान के उपरांत शिव मंदिर सेक्टर 5 में ही प्राण प्रतिष्ठित करके सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने हेतु स्थापित किया जाएगा। विदित हो कि श्री गणपति सेवा समिति सेक्टर 5 द्वारा पिछले 10 साल से यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है एवं पूजन में स्थानीय मात्र शक्ति और नौ निहलों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शिव शक्ति भक्ति परिवार द्वारा प्रतिदिन दोपहर में बृजबाला शर्मा, मधु सैनी, बुद्धि देवी, कामना पाठक, तान्या गुप्ता, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, सुलेखा, शांता गोदियाल, ममता सिंह, सीमा मौर्य, अर्चना, ममता पाल इत्यादि स्थानीय माताओं बहनों द्वारा भगवान गणेश का कीर्तन व गुणगान किया जा रहा है। गणपति महोत्सव को सफल बनाने के लिए राम लीला समिति व गणेश उत्सव समिति पदाधिकारीयों रंजन अनुराग, एस.के.खरे, रविंद्र रौतेला, पवन वर्मा, अखिल बंसल, अरुण गुप्ता, परमेश्वर, अरुण गोयल, पवन गर्ग, ऋषि उनियाल, अंकित आदि दिन रात एक कर मेहनत कर सफल आयोजन हेतु लामबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब/मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग समिति को लगातार प्राप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button