हरिद्वार

40वीं वाहिनी पीएसी में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

होली का त्योहार समाज में सद्भाव स्थापित करता है: पी०के राय

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी में मनाई बैठकी होली, कुमाऊनी महिला मंडल दल कनखल हरिद्वार, जय बद्री विशाल ग्रुप व पर्वतीय लोक कला मंच के गीतों ने बांधा समां, सेनानायक राय साहब के पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके होल्यार, आरटीसी० प्रशिक्षु भी नहीं रहे पीछे, होली गीतों से किया सबको मंत्रमुग्ध, वाहिनी ऑर्केस्ट्रा टीम से भरत सती ने लोकगायक नरेंद्र सिंह के गीतों को गाकर अयोजन में चार चांद लगा दिए।

शुक्रवार को सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा वाहिनी में प्रथम बार बैठकी होली का आयोजन किया गया। जिसमें सांय काल को 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमती ऋतु राय धर्मपत्नी सेनानायक श्री प्रदीप कुमार राय एवं श्रीमती पूजा पंवार धर्मपत्नी उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पंवार द्वारा आयोजित बैठकी होली में, कुमाऊनी महिला मण्डल दल कनखल, जय बद्री विशाल ग्रुप हरिद्वार व वाहिनी की महिला होल्यारों द्वारा होली गीतों पर जमकर धमाल मचाया, आयोजन में वाहिनी परिवारजन की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लेकर एक-दूसरे पर गुलाल लगाया एवं पुष्प होली खेली गई। इस दौरान महिला होल्यार फागुन का रंग बरसा दो जल कैसे भरूं दोनों खेलन आये……. फागुनवा रंग बरसे ……… बह जाए ना कजरे की धार…….. होली गीत गाकर जमकर थिरकीं। श्रीमती ऋतु राय व श्रीमती पूजा पंवार द्वारा महिला मण्डल दल कनखल, जय बद्री विशाल ग्रुप हरिद्वार के होल्यारो को उपहार भेंट किए व होली की शुभकामनाएं दी।

वहीं सांय काल को सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा बैठकी होली आयोजित की गई, पर्वतीय लोक कला मंच हरिद्वार, द्वारा, बैठकी होली के शुभ अवसर पर होली के गीतों को गाया गया। सेनानायक प्रदीप कुमार राय द्वारा कई पहाड़ी गाने गाकर होल्यारों का समा बांधा, राय साहब द्वारा गाये गए पहाड़ी गानों पिचकारी अराअरर… प्योलाडिया,…….. पर होल्यार अपने-आपको थिरकने से रोक नहीं पाये। पर्वतीय लोक कला मंच हरिद्वार द्वारा सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार का बैठकी होली आयोजित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा पर्वतीय लोक कला मंच हरिद्वार, के कलाकारों को स को स्मृति चिह्न व उपहार भेंट कर बैठकी होली का समापन किया गया।

इस अवसर पर डॉ० हरीश चन्द्र गुरूरानी, प्रकाश पाण्डे, नवीन पन्त, भैरव पन्तोला, केशव दत्त बलियानी, अजय पन्त, रमेश चन्द्र बृजेश जोशी, पंकज मेलकानी, नीरज पन्त, प्रकाश जोशी, डॉ० हिमांशु पण्डित, अनुराग उपाध्याय, चन्द्र बल्लभ मठपाल, रमेश जोशी, कैलाश गहतोडी, वाहिनी से शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, दलनायक महिपाल सिंह, दलनायक श्रीमती अनुपमा राणा आरटीसी आरआई ओमप्रकाश, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह भण्डारी वाहिनी में मौजूद सभी अधि०/कर्मचारी एवं 40वीं वाहिनी के प्रशिक्षु आरक्षी सामिल रहे।

Related Articles

Back to top button