हरिद्वार

काव्य की सुगंध से महक उठा डीपीएस प्रांगण, पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। डीपीएस रानीपुर काव्य की सुगंध से महक उठा। भारत के पांच राज्यों के पांच राष्ट्र कवियों ने काव्यपाठ से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रकवियों का सम्मानित किया। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट, आईपीएस पीके राय, संत स्वामी कृष्णानंद गिरि, समाजसेवी विशाल गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा और डीएवी के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने कार्यक्रम में तमाम विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। डीपीएस रानीपुर के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व स्टॉफ ने भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा की। न्यूज127 ने राष्ट्रकवियों और शिक्षाविदों को अटल अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन को सफल बनाने में डीपीएस रानीपुर के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व स्टॉफ ने उल्लेखनीय भूमिका अदा की। न्यूज 127 के तत्वाधान में 25 दिसंबर 2023 को डीपीएस रानीपुर के सभागार में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पत्रकारिता, साहित्य, समाजसेवा और एक लोक​प्रिय राजनेता के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। अटल जी के जीवन से जुड़े बातों और कवियों में देशभक्ति से ओतप्रोत देशप्रेम को बताया। कवि सम्मेलन का संचालन शुजालपुर मध्यप्रदेश के हास्य कवि गोविंद राठी ने अपने काव्य पाठ से किया। उत्तर प्रदेश की भूमि से आए वीर रस के कवि डॉ सौरभकांत शर्मा ने देशभक्ति की कवियों से सभी को राष्ट्रप्रेम से अभिभूत किया। दिल्ली से आए हास्य कवि दीपक गुप्ता की कवियों ने समां बांधा और सभी श्रोताओं को हंसने पर विवश कर दिया। श्रोताओं की तालियों से डीपीएस का सभागार गुजांयमान हो उठा। तभी श्रृंगार की कवियत्री गौरी मिश्रा ने भगवान श्रीराम के एक सुंदर गीत से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। राजस्थान की भूमि से आए विनीत चौहान ने अपने काव्य पाठ से राष्ट्रभक्ति और अटल जी से जुड़ी स्मृतियों को बताया। अटल जी के साहित्य प्रेम और ​काव्य पाठ पर प्रस्तुति दी। गोविंद जी का संचालन और काव्य पाठ श्रोताओं को कुर्सी पर जमे रहने के लिए विव​श करता रहा। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काव्य पाठ समापन के बाद सभी राष्ट्र कवियों का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी के सम्मान में आयोजित इस ​कवि सम्मेलन में ​कवियों ने बहुत ही सुंदर काव्य पाठ किया। बड़े ही शालीनता से व्यंग्य किया और हास्य से मनोरंजन किया और अपनी विचारधारा को प्रस्तुत किया। कवि समाज का प्रतिनिधि होता है। समाज की बात को कविताओं के माध्यम से कहता है। कविताओं में संदेश छिपा होता है। उस संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यर्थाथ मनुष्य के सामने आता है। लोकतंत्र की खूबसूरती है कि प्रतिपक्ष का सम्मान करें। कवियों की वाणी आत्ममंथन करने की सीख देती है। उन्होंने देवभूमि पहुंचने पर सभी कवियों का आभार ज्ञापित किया।
देहरादून से आए नवोदय टाइम्स के ​वरिष्ठ पत्रकार शेषमणी शुक्ल ने न्यूज127 को आशीर्वाद दिया। नगर पंचायत शिवालिक नगर के पूर्व चेयरमैन राजीव शर्मा ने कवियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी व डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा व कार्यक्रम में मेरठ से वरिष्ठ पत्रकार अजय चौहान जी, सुबोध जी, हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गर्ग जी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा को अटल अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक नवीन चौहान ने डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा, डीएवी के प्रधानाचार्य मनोज कपिल, डीपीएस के उप प्रधानाचार्य अनुपमा श्रीवास्तव और पविंदर सिंह को भी अटल अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने न्यूज 127 की टीम की ओर से डीपीएस, डीएवी परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी डीपीएस और डीएवी संस्थाओं में साहित्य के प्रति सम्मान की भावना ही स्कूल को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम डीपीएस, डीएवी की ओर से एक सामुहिक श्रद्धांजलि है। आप सभी का हृदय की गहराईयों से आभार।

Related Articles

Back to top button