लक्सर
लक्सर पुलिस की लोकसभा चुनाओ के मद्देनजर नशे के खिलाफ कायर्वाही
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 9 पॉइंट 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। दोनो आरोपी राकिब पुत्र नसीम और सलमान पुत्र इमरान लक्सरी के निवासी है। आरोपी सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया वह स्मैक को पास के जैनपुर गांव के साजिद नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया था। वहीं अब लक्सर पुलिस फरार आरोपी साजिद की भी धरपकड़ के प्रयास में लगी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई दीपक चौधरी हेड कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल किशोर, कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह सहित कांस्टेबल नरेश सिंह आदि शामिल रहे।