हरिद्वार

2020 से फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश में केरल पहुंची हरिद्वार पुलिस, मिली सफलता

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। हज यात्रा करवाने के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेल रूपये ऐंठकर करीब 40 लाख की ठगी और जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रकरण में था नामजद अपराधियों को ज्वालापुर के निरंतर प्रयासों का मिला फायदा, बचने के लिए छिपाकर अपने घर सुदूर भारत पहुंचा था आरोपी कोतवाली ज्वालापुर पर वादी शौकीन अहमद पुत्र तहसीन अहमद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दिनांक 24/11/2020 को प्रतिवादी शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के नाम पर ₹3949000/- हड़प कर रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मुकदमा अपराध संख्या 623/2023 धारा 406.506 भा०द०वि पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त शमनन्द वावू की तलाश में केरल पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर अभियुक्त शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुटी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाले टीम में उ०नि रविंद्र जोशी, का० रोहित शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button