लक्सर

झबरेड़ा पुलिस ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा, दो बाइक चोर सहित चोरी की चार बाइके बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। झबरेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने झबरेड़ा और रुड़की क्षेत्र से चुराई गई चार बाइके भी बरामद की है। वहीं झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है 17 अक्टूबर को झबरेड़ा निवासी विनीत ने झबरेड़ा मार्केट से अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने के मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया की हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा देहात क्षेत्र में वाहन चोरियों पर लगाम लगाने और आरोपियों की धर पकड़ के लिए सख्त निर्देश दिए गए, उसी क्रम में एसएसपी के निर्देश पर झबरेड़ा पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फल स्वरुप चेकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की चार बाइके बरामद हुई, उन्होंने बताया जो रुड़की गंगनहर झबरेड़ा और सिडिकुल से चुराई गई है। उन्होंने बताया आरोपी अक्षय पुत्र ज्ञानचंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर के गंगदासपुर जट और सचिन पुत्र नन्हा थाना भगवानपुर के बहादुरपुर कुंजा गांव के रहने वाले हैं। आरोपी अपने नशे खर्चों की लतों को पूरा करने के लिए हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से दो पहिया वाहनों को चुराकर मोटर पार्ट्स को औने पौने दामों बेचने का काम करते थे, और जेल भी जा चुके हैं उन्होंने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, इकबालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, एसआई रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल रणवीर चौहान सहित कांस्टेबल वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button