हरिद्वार

संयुक्त वाहन संघ की बैठक का हुआ आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज रविवार को ऑटो रिक्शा बस स्टैंड पर संयुक्त वाहन संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ऑटो रिक्शा यूनियन बस स्टैंड के अध्यक्ष कपिल बिश्नोई ने की। जिसमें आलोक पांडे अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी को मां गंगा के नाम का पटका पहनाकर और मां गंगा का गंगाजल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सभासद सुभाष चंद्र उपस्थित थे एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता सत्यनारायण शर्मा पंचपुरी ई रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष नवीन तैश्वर, महामंत्री राजू मनोचा एवं ऑटो रिक्शा यूनियन के रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष रवि शर्मा, पंचपुरी रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के महामंत्री प्रेम कुमार, विभिन्न यूनियनों के प्रधान एवं पदाधिकारी जिसमें आशीष रेजर वाल्मीकि, आयुष गोदियाल शेखर कश्यप, दीपक कुकरेजा, मोनू आपने एवं टाटा सुमो यूनियन हरिद्वार पंचपुरी टैक्सी यूनियन हरिद्वार टैक्सी मैक्सी यूनियन हरिद्वार शिप्रा यूनियन हरिद्वार ई रिक्शा यूनियन कटरा बाजार ज्वालापुर ऑटो रिक्शा यूनियन कटरा बाजार ज्वालापुर जीप और मैक्स यूनियन। हरिद्वार ऑटो रिक्शा यूनियन पतंजलि हरिद्वार एवं ई-रिक्शा यूनियन सेक्टर 2 हरिद्वार मुकेश सम्मानित प्रधान उपस्थित थे सभी ने कल होने वाले कार्यक्रम संयुक्त वाहन महासंघ हरिद्वार के तत्व प्रधान में आयोजित संवाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार के साथ जोगी भारत सेवा आश्रम संघ में होना तय हुआ है, उसकी पूर्ण रूपरेखा सभी वहां यूनियनों के प्रधानों के द्वारा बना ली गई है उसी के अनुसार अधिक से अधिक वाहन चालक एवं मलिक इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देंगे तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन भी प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button