कनखल थाना पुलिस ने नशेड़ियों को शिकाया सबक, छलका रहे थे जाम
अय्याशी का अड्डा बना रहे 25 शराबियों पर की चालानी कार्रवाई

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जहां इस समय निकाय चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुंच रहा है तो वहीं पुलिस ने भी अपनी कमर कसी हुई है। जनपद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के दिशा निर्देश में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया हुआ है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थान व ढाबों को अय्याशी का अड्डा बना रहे नशेड़ियों को सबक सिखाते हुए 25 शराबियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं इस बाबत पर कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि रविवार को सांय पुलिस टीम ने अलग-अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों, सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 25 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए ₹6250/- संयोजन शुल्क वसूला। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को सख्त लहजे में बताया गया कि भविष्य में यदि इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति हुई तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।