हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में करवाचौथ की खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक

सुनारों की दुकानें सहित मेहंदी को ब्यूटी पार्लर पर बुकिंग, फैंसी चूड़ियों से सजी दुकानें

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी क्षेत्र के ज्वालापुर से लेकर कनखल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक नवंबर को करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में इस बार उत्साह नजर आ रहा है। बाजारों में दुकानों पर महिलाएं पसंदीदा चूड़ियां, साड़ी, लहंगे सहित सुनारों की दुकानों पर खरीदारी कर रही है, श्रृंगार के आइटमों की दुकानों पर भी रौनक है। वहीं मिट्टी के करवा के साथ चांदी के करवा भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरीद रहे है। वहीं करवा चौथ पर्व को लेकर घर-घर में तैयारियां चल रही हैं। श्रृंगार की दुकानों पर महिलाएं सपरिवार खरीददारी कर रही है, बाजार में मिट्टी के बने करवा, पूजन सामग्री की दुकानें भी सजी हुई है, वहीं जानकारी के मुताबिक मिट्टी के करवा 50 से 300 रुपए में बिक रहे हैं। पीतल के करवा खरीदने के ज्यादा मिट्टी के करवा की खरीददारी महिलाएं कर रही हैं, वहीं चांदी के करवा की कीमत पांच हजार तक है। हरिद्वार, ज्वालापुर, कनखल, अंसारी मार्किट, कटहरा बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में दुकानें खरीददारी को सज गई है।

मेहंदी को ब्यूटी पार्लर पर बुकिंग
ब्यूटी पार्लर पर मेंहदी लगवाने के लिए बुकिंग चल रही है। वहीं हरिद्वार, रानीपुर मोड़, चंद्राचार्य चौक, आर्य नगर चौक, ज्वालापुर फाटक, कटहरा बाजार, पुराना रानीपुर, ज्वालापुर, कनखल, झंडा चौक, कनखल चौक आदि स्थानों पर सड़कों के किनारे टैंट भी लग चुके है और करवाचौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओं ने मेंहदी लगवानी शुरू कर दी है साथ ही करवा चौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है।

फैंसी चूड़ियों से सजी दुकानें
करवा चौथ पर्व को धर्मनगरी सहित उप नगरी ज्वालापुर के प्रमुख बाजारों में चूड़ी की दुकानों पर फैंसी चूड़ियां व कड़े आदि मंगाए गए हैं। नग वाली चूड़ियों के अलावा कांच की चूड़ियों भी आकर्षक डिजाइन में है। महिलाएं साड़ी और लहंगे के रंग के अनुरूप चूड़ी खरीद रही है। जड़ाऊ चूड़ियों को भी पसंद किया जा रहा है। लाख की चूड़ियों व कड़े को करवा चौथ के हिसाब से डिजाइन किया गया है, दुकानों पर चूड़ियों के दाम 100 रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक है, ओर बाजार में दुकानें फैंसी चूड़ियों से सजी है। वहीं सुनारों की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है और महिलाओ ने सुनारों की दुकानों पर सोने से लेकर चांदी की खरीदारी में उत्साह दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button