हरिद्वार

हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर सभी वार्डो, बाजारों में पथ प्रकाश की हो समुचित व्यवस्था सुनील सेठी

नगर आयुक्त वरुण चौधरी को सुनील सेठी ने साथियों सहित सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिंधिमंडल के साथ नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सोपते हुए मांग कि हरकी पोड़ी पर मुख्य घंटाघर घाट समेत आस पास के घाटों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था समुचित नही है, शहर के कई वार्डो में बाजारों में बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाया जाए। एवं जरूरत स्थानों पर अन्य लाइट लगवाई जाए। हरकी पोड़ी के संपूर्ण एरिए को भिखारी असमाजिक तत्व आवारा पशुओं से मुक्त करवाया जाए।सेठी ने नगर आयुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि घाटों पर कुछ जगह स्ट्रीट लाइट न होने या खराब होने की वजह से रात्रि में दुर्घटनाओं का खतरा बड़ जाता है शहर के मुख्य बाजारों एवं कई वार्डो गली मोहल्ले रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था से दूर है क्योंकि कुछ जगह या तो लाइट खराब पड़ी है या कुछ जगह जलने से वंचित। मुख्य बाजारों के कई हर्टेज पोल भी खराब पड़े है जिससे आमजनता और यात्रियों को रात्रि में परेशानी होती है जिसके लिए जल्द से जल्द हरकी पोड़ी के आस पास के घाट, समुचित सभी वार्डो, गली मोहल्ले में, बाजारों में पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। एवं भिखारियों असमाजिक तत्वों, आवारा पशुओं से हरकी पोड़ी के समस्त एरिए को मुक्त करवाया जाए।वरिष्ट उपाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल एवं पूर्व पार्षद प्रीत कमल, महामंत्री नाथीराम सैनी एवं महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ने संयुक्त रूप से कहा कि हरकी पोड़ी आस्था का केंद्र है जहा देश विदेश से श्रद्धालु पुण्य कार्य को आते है गंगा स्नान करते है लेकिन भिखारियों के रूप में फैले असमाजिक तत्व उन्हे परेशान करते है दुर्व्यवहार करते है जिससे हरिद्वार का नाम खराब होता है गलत मेसेज देश विदेश तक जाता है। भिखारियों का आतंक कहो या दुर्व्यवहार कई बार तो झगड़ो तक का रूप ले लेता है जिससे श्रद्धालु बहुत परेशान होकर वापिस लौटता है। हरकी पोड़ी की गरिमा बनाए रखने को ऐसे असमाजिक तत्वों को और जनता, श्रद्धालुओं को चोटिल करने वाले बजारो में खुले घूमने वाले आवारा पशुओं को वहा से हटाया जाना जनहित में अति आवश्यक है जिसके लिए एक बड़े स्तर पर जिला प्रशासन, नगर निगम संयुक्त रूप से ड्राइव चलाए। जिस पर तत्काल नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके आर आदेश देते हुए समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button