हरिद्वार

5 लाख की चरस के साथ तीन छात्र गिरफ्तार, देहरादून के नामी कॉलेज के छात्रों को करनी थी सप्लाई

एक तस्कर का हुआ था मर्चेंट नेवी में सिलेक्शन आना था कॉल लेटर, दो कर रहे है पढ़ाई


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, बिना नंबर की लग्जरी गाड़ी सहित तीन नशा तस्करों को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग चेकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी, तो वहीं चांडीचौक पर चेकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार आ रही एक सफेद रंग की i20 कार अचानक चिल्ला की तरफ भागने लगी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चिल्ला रोड पर गाड़ी को रोक दिया गया। गाड़ी की चेकिंग लिए जाने पर नशा तस्करों ने के पास से 1 किलो चरस बरामद हुई है।

वही इस बाबत पर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बिना नंबर की एक लग्जरी गाड़ी के साथ तीन नशा तस्करों को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाकर नशा तस्करी में लगाम लगाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा लगातार थाना प्रभारी को नशे पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि तीनों नशा तस्कर के पास से 1 किलो चरस की कीमत पांच लाख रुपए बताई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक छात्र अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, जिसका कॉल लेटर आना बाकी था, और दो छात्र तरुण व अक्षत ग्राफिक एरा कॉलेज में बीबीए ओर बीसीए के सेकेंड ईयर के छात्र है। वहीं अभियुक्तो से पता चला कि तीनों नशा तस्कर 1 किलो चरस हल्द्वानी से लेकर देहरादून के एक स्थित नामिक कॉलेज के छात्रों को सप्लाई करनी थी। वहीं जानकारी के अनुसार बरामद चरस के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना श्यामपुर पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button