हरिद्वार

1108 योगेश्वर श्री रामलाल जी का तीन दिवसीय शुभ जयंती महोत्सव श्री योगाभ्यास आश्रम कनखल में आयोजित

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आस्था व संतो की नगरी कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्री योग अभ्यास आश्रम मे आगामी 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तीन दिवसीय योगेश्वर महाप्रभु श्री 1108 योगेश्वर रामलाल महाप्रभु जी का शुभ जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आध्यात्मिक योग एवं चिकित्सा शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से महाप्रभु जी के भक्त गण भाग लेकर महाप्रभु जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

कनखल सन्यास मार्ग स्थित आश्रम के प्रमुख योगाचार्य डॉ दमयंती ने जानकारी देते हुए बताया श्री राम मुलख दरबार के प्रेरणा स्रोत योगेश्वर श्री रामलालजी, महाप्रभु मुल्कराज, सद्गुरु देवी दयाल के आशीर्वाद से श्री योग अभ्यास आश्रम सन्यास मार्ग कनखल में प्रातः 7 से 8 तथा सायं 4 से 5 निशुल्क दिनांक 5 अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक अनुभवी योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ब्लड प्रेशर, साइटिका, शुगर, घुटने के दर्द तथा पेट और नेत्र संबंधी विकारों और आध्यात्मिक योग द्वारा मानसिक रोगों के निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। योग द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली बीमारियों के प्रति किस प्रकार से योग विधि अपना कर अपने तन और मन को स्वस्थ किया जा सकता है। शिविर के माध्यम द्वारा जनमानस को जागृत किया जा रहा है।

योग शिविर में योग प्रशिक्षण द्वारा कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज योग हमारे देश मे प्रत्येक वर्ग के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। देश ही नहीं वरन विदेशों में भी योग की मेहता को जाना और पहचाना जा रहा है। भारतवर्ष में योग साधना एक शिक्षा के रूप में विकसित हो चुकी है। जिसे युवा वर्ग द्वारा अपनाया जा रहा है। ऋषियों मुनियों द्वारा प्रदान की गई योग विद्या द्वारा आज संपूर्ण भारत वर्ष ही नहीं समूचा विश्व लाभान्वित हो रहा है। 17 अप्रैल को योगाचार्य महाप्रभु रामलाल जी की शोभा यात्रा हर की पौड़ी से भजन कीर्तन के साथ श्री योग आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी। आश्रम में प्रभु प्रार्थना, गुरु स्तुति, महाप्रभु जी की आरती प्रभु तिलक व प्रवचन के साथ दिव्य रामायण पाठ, भजन, कीर्तन, सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। योग अभ्यास आश्रम के समस्त ट्रस्टीयो ने भक्तों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर महाप्रभु जी की यात्रा की शोभा बढ़ाएं।

Related Articles

Back to top button