Blog

विष्णु लोक कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग मकर संक्रांति उत्सव मनाया

गगन शर्मा सह सम्पादक

(गगन शर्मा) हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन ज्वालापुर के विष्णु लोक कॉलोनी में मनाया गया। लोक कल्याण हेतु जगन्नाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण दास महाराज एवं जगदीश लाल पाहवा वरिष्ठ समाजसेवी के पावन सानिध्य में संपन्न कियाl हरिद्वार में चल रही 15 संस्कार शालाओं के द्वारा विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर नाटक लोक नृत्य देश भक्ति से युक्त समूह नृत्य किए गए। अरुण दास महाराज ने छुआछूत को देश पर अभिशाप बताया समरसता निर्माण करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया और 22 जनवरी को देव दीपावली मनाने के बारे में लोगों से आवाहन किया। प्राण संगठन मंत्री अजय ने खिचड़ी मकर संक्रांति के संदेश के विषय में विस्तार से चर्चा की और साथ ही आवाहन किया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर देव दीपावली मनाएं। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संस्कार विहीन व्यक्ति पशु समान है। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की संस्कार शालाओं उसके पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा के साथ-साथ धर्म के प्रति भी अग्रसर हैं यह बहुत ही हर्ष का विषय है, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने की एवं संचालन चंद्रकांता ने किया। कार्यक्रम में पूजा अरोरा ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको पुरस्कार प्रदान किया, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने सभी शिक्षिकाओं को सर्वोच्च सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में रंजना चतुर्वेदी, एडवोकेट सीमा ठाकुर, दीपक तालियां, रवि चौहान, सौरभ सक्सेना, सुमित, सचिन पाल, नवनीत राणा, राकेश, राजीव त्यागी, डॉक्टर दीपक देवड़ा, सुरेश, अजय शर्मा, एडवोकेट विकास जैन, प्रीति, पूजा, डॉक्टर अर्चना, दीपिका राठौड़, अतुल वशिष्ठ, विनोद मित्तल, सुमित सक्सेना, सीमा, विनीत धीमान, वीरेंद्र राघव, पूर्णिमा मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सुनील पांडे द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button