पिरान कलियर

सुराज सेवादल ने हजारों समर्थको के साथ विधानसभा का घेराव कर सरकार को चेताया

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर/देहरादून। मंगलवार को अपनी घोषणा के मुताबिक सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष व पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार के नेतृत्व में अपने दल के हजारों समर्थको के साथ विधानसभा का घेराव कर सरकार को चेताया। पुलिस अधिकारियों ने भारी भीड़ देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। घंटो तक सुराज सेवादल और पुलिस के बीच जोर आजमाइश चलती रही लेकिन दल के कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे और ब्रेकेडिंग को लांगने को डटे रहे।सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी ने विधानसभा को घेरते हुए सरकार को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराकर सरकार पर जमकर बरसे और सरकार को घेरते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़को का बुरा हाल, महंगाई, बेलगाम भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगाया तो आगे हमे उग्र आंदोलन करना पड़ा तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे वही रमेश जोशी ने कांग्रेस के विधायक और उसकी ससुराल द्वारा ग्राम खटका में अवैध भूमि कब्जाने और किसानों के रास्ते और सरकारी भूमि को कब्जाने का भी आरोप लगाया। और कांग्रेस के पूर्व विधायक पर पीरपुरा में खैतो के रास्ते को भू माफियाओं को सह देकर कब्जाने बड़ा आरोप लगाते हुए उसको भू माफियाओं से रमेश जोशी द्वारा कब्जा मुक्त कराने की बात कही। वही पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल मोहम्मद इंतजार ने विधानसभा घेराव करते हुए सरकार और भ्रष्ठ अधिकारियों पर जमकर बरसे और कहा कि अधिकारी बेलगाम हो रहे है जो जनता के कार्य बिना घुस खोरी नही करते है और अपनी मन मर्जी पर उतारू है जिनको सुराज सेवादल द्वारा सलाखों के पीछे भेजना का कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। वही सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को सह देने का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरते हुए सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की और बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़के सहित किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की और प्रदेश बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार देने की गारंटी की मांग की गई। सुराज सेवादल द्वारा विधानसभा घेराव करने वालो में उपस्थित सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित, प्रेद्श उपाध्यक्ष अजय मौर्य, प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा, रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह, हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल, रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश सचिव आशीष सैनी, हिमांशु धीमान, अर्जुन कर्णवाल, अशोक पाठक, सर्वेश, रवि एवं हमारी मात्र शक्ति महिला प्रकोष्ठ मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी, महिला प्रकोष्ठ मोर्चा जिला अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव दीपा धीमान, नेहा राघव, सोनम, परमजीत कौर, उषा पाठक, संजू, सिरया, माया, रीकू सिंह, सुधा शर्मा, रीता, उर्मिला, विनोद देवी, बबली, रचना, लक्ष्मी, संगीता, वंदना शर्मा, मंगलौर विधानसभा के ग्राम पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल मोहम्मद इंतजार, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद, प्रधान मुजफ्फर अली, डा० फैजान अली, अलिजान, हिफाजत, नदीम, शहरान त्यागी, अक्लीम त्यागी, डा० सोनू, जाबिर त्यागी, सचिन पाल, हाजी इरफान अहमद, उस्मान अली, साजिद, अली, सत्तार, पाल्ला, लाला, मुर्सलीन, जावेद, नावेद, नौशाद, नईम, हारून, मुस्तकीम आदि सहित दल के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता डटे रहे।

Related Articles

Back to top button