देहरादून

लोकतन्त्र के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। कल लोकतन्त्र के महापर्व यानि लोकसभा चुनाव का दिन है, जिसमें कल देवभूमि उत्तराखंड में भी लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रहती है। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल नेतृत्व में समस्त जिलों में पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपनी अपनी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए आज पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जिले में अपने अपने पोलिंग बूथों पर ड्यूटी के लिए पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है। वहीं पौड़ी पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पौड़ी गढ़वाल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच देश के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के दृढ़ संकल्प के साथ पौड़ी पुलिस के जवान अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं जोश के साथ अपने अपने पोलिंग स्थलों के लिए रवाना हुए हैं। वहीं पौड़ी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि 17 अप्रैल को प्रथम चरण में जनपद के दुर्गम बूथों को जाने वाली यमकेश्वर, लैंसडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 98 चुनाव पार्टियों को डिग्री कॉलेज कोटद्वार एवं पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 83 चुनाव पार्टियों को कंडोलिया मैदान पौड़ी से उनके गंतव्य स्थल को रवाना किया गया । साथ ही 18 अप्रैल को दूसरे चरण में यमकेश्वर, लैंसडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 351 चुनाव पार्टियों को डिग्री कॉलेज कोटद्वार एवं पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 413 चुनाव पार्टियों को कंडोलिया मैदान पौड़ी से उनके गंतव्य स्थल को रवाना किया गया। वहीं पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रेरित किया गया। पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button