रविदास जयंती के मौके पर मोहम्मद इंतजार ने 51000 रुपए किए दान
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर/मंगलौर। जहां देश में अपनी अपनी राजनीति रोटियां सेंकने के लिए राजनीतिक हिंदू मुस्लिम करने में लगे हुए है, वही नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में प्रधान प्रतिनिधि एवं सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पे मिशाल पेशकर गंगा जमनी तहजीब बनाए हुए है, और एक से बढ़कर एक कार्य कर रहे है। इसी को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को रविदास जयंती के मौके पर गांव पीरपुरा के हरिजन भाईयो को संत शिरोमणी सत गुरु मंदिर की कमेटी को 51000 रुपए दान कर इतिहास रचकर लोगो के दिलो पर राज कर रहे है, हर तरफ पीरपुरा प्रधान मुजफ्फर अली और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) की तारिफ हो रही है। प्रधान मुजफ्फर अली और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार दोनो भाईयो ने धर्म जात से ऊपर उठकर गांव में जहां कब्रिस्तान में निर्माण कार्य कराए वही शमशान घाट को भी बनवाया, जहा इन्होंने गांव के कब्रिस्तान के मजार का कार्य कराया वही गांव में मंदिर निर्माण भी कराया। पीरपुरा गांव के विकास की चर्चा पूरे प्रदेश में सुनी जा सकती है। ऐसे नेता ही तो एक खूबसूरत हिंदुस्तान बनाने में अपना योगदान देते चले आ रहे है, ऐसे नेताओ की वजह से हिंदुस्तान की मिशाल लोग विदेशो में बड़े गर्व के साथ देते आ रहे है, इन्ही जैसे नेताओं की वजह से हमारा हिन्दुस्तान एक गुलदस्ते की तरह है जिसमे हर तरह तरह के फूल है और सदियों से हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई बड़े प्यार मोहब्बत के साथ रहते चले आ रहे है। ये ही तो एक खूबसूरत हिंदुस्तान है। एक इस अवसर पर संत शिरोमणी सत गुरु रविदास मंदिर समिति ग्राम पीरपुरा के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष सागर, कोषाध्यक्ष अर्जुन, सचिव शिव कुमार, सदस्य रफल सिंह, अमरीश कुमार, अखिल कुमार, सोविंदर, शुभम, अभिषेक, मोनू कुमार, नैन सिंह व नीरज आदि उपस्थित रहे।