लक्सर
यूकेएसएसएससी घोटाले मामले में मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के घर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार पुलिस, राजस्व विभाग बिजली विभाग व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने आरोपी के घर सुल्तानपुर में की छापेमारी। आरोपी खालिद के घर में अवैध बिजली पर आरोपी के पिता के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यूकेएसएसएससी की परीक्षा से संबंधित पेपर लीक प्रकरण में हरिद्वार के परीक्षा केंद्र ग्राम बहादुरपुर जट आदर्श बाल सदन से प्रकाश में आया था मुख्य आरोपी खालिद का नाम। आरोपी खालिद के खिलाफ देहरादून की कोतवाली रायपुर में किया गया है मुकदमा दर्ज। आरोपी खालिद व उसके परिजनों के संबंध में अभिलेखीय जांच कर रही संयुक्त विभागों की टीमें।











