लो जी होम डिलीवरी के साथ नॉनवेज के होटलों पर परोसी जा रही अवैध शराब, प्रशासन बेखबर
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी बेख़ौफ़ है होटल संचालक
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी के बावजूद भी बेखौफ होकर शराब माफिया अवैध शराब का संचालन कर रहे हैं। जिसका नतीजा आज की युवा पीढ़ी नशे में धूत हैं। और पुलिस प्रशासन की छापेमारी हवा में फायरिंग साबित हो रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार प्रशासन की दिन-रात पुलिस प्रशासन अपनी टीम के साथ होटलों और अवैध तरीके से बेची जा रही अवैध शराब पर लगाम कस रही है। तो वहीं नॉनवेज के होटलों पर अवैध शराब बखूबी से परोसी जा रही है। मामला रेल चौकी से जुड़ा है। जहां शाम ढलते ही नॉनवेज के होटलों पर अवैध शराब का संचालन शुरू हो जाता है, तो वहीं बड़ी तादात में रोड पर जाम की स्थिति भी बनी रहती हैं, आखिरकार नॉनवेज के होटलों पर किसकी सह पर अवैध शराब परोसी जा रही है, क्या इन होटल संचालकों को पुलिस का खौफ नहीं, हाल ली में ज्वालापुर पुलिस द्वारा नॉनवेज की दुकानों पर ताबड़तोड़ अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया था, और अवैध शराब पीते हुए युवकों पकड़कर उनके चलाना भी किए गए थे, उसके बावजूद भी होटल मालिक पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अपने ग्राहकों को अवैध शराब परोसने का काम कर रहे है, और सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि अवैध शराब को प्रिंट रेट से दोगुने दामों पर परोसी जाती है। ऐसा लगता है जैसे नॉनवेज होटल संचालकों पर किसी बड़े सफेदपोश नेताओं का हाथ है या यह कहें कि पुलिस की मिलीभगत से ही इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। क्योंकि यहां चंद कदमों पर रेलवे चौकी भी है जहां हर समय पुलिस की मौजूदगी और लगातार क्षेत्र में गश्त भी करती रहती है। फिर भी यहां बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब परोसने का काम लगातार जारी है। और हैरान करने वाली बात यह भी है कि अगर आप की शराब खत्म हो जाती है तो होम डिलीवरी का कार्य भी जोरो-शोरों पर चल रहा है। जी हां होम डिलीवरी फोन करते ही शराब आपके पास हाजिर हो जाती है और उसके बदले में उससे दुगने पैसे वसूले जाते है। क्या पुलिस प्रशासन इसे रोकने में सफल हो पाएगा या खाली छोटी-छोटी मछलियां पकड़कर अपनी पीठ थप थपाने का काम करता रहेगा। या नॉनवेज होटल संचालकों पर बड़ी कार्रवाई करेगा, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा। वही नशा विरोधी कार्यकर्ता एड०अब्दुल सत्तार व नवाब भारती ने बताया कि लगातार नशे के विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही के बाद भी नशे पर लगाम नही लग पा रही है। नशे के कारोबार पर अंकुश ना लगना यह एक बड़ी बात है। इससे इस बात को बल मिलता है कि नशा कारोबारियों के हौशले बुलंद है व दिल मे पुलिस का कोई डर नही है। बेखौफ होकर युवा पीढ़ी का भविष्य खराब करने पर उतारू है। पहले भी पुलिस के कुछ लोगो की साठगांठ नशा कारोबारियो से निकल चुकी है। अब भी इस बात से इंकार नही करा जा सकता है। इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से अपील है नशा के मामले में बिल्कुल लापरवाही ना बरती जाये। युवा परिवार समाज व देश का भविष्य होते है।